बक्सर: लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला बक्सर के रामरेखा घाट पर देखने को मिला. यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ मुंडन संस्कार कराने के लिए जुटे हुए थे. इस लापरवाही की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जिला प्रशासन ने सोमवार को नगर के रामरेखा घाट पर मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़ के मामले में घाट पर मौजूद नाविकों के साथ ही पंडों की संलिप्तता पाई है. इस दौरान लोगों ने सरकारी आदेश का उल्लंघन, भीड़ जमाकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में चार लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी और 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है.