बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी आदतों से बाज नहीं आ रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे हैं धज्जियां - पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा

बक्सर में कोरोना का चेन तोड़ने के लिए 10 जुलाई से 12 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी अमन समी,र पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.

buxar
buxar

By

Published : Jul 10, 2020, 11:03 PM IST

बक्सरःजिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने 3 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बलों की जगह-जगह तैनाती की गई है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद सड़कों पर उतर कर जायजा ले रहे हैं. हालांकि, तरह-तरह के बहाने बना कर लोग वाहनों से आवाजाही करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, पुलिस भी कार्रवाई कर रही है.

पिछले 24 घंटा के अंदर जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार एक्टिव मरीजों कि संख्या 52 है. जिसे देखते हुए 10 जुलाई से 12 जुलाई तक बक्सर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 3 दिनों के लॉकडाउन में मेडिकल सुविधा, खाद्य सामग्री एवं ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले लोगों को छूट दी गई है. जबकि अन्य सभी तरह की सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

एसपी की जनता से खास अपील
बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. इस देखते हुए लॉकडाउन का कदम उठाया गया है. कोरोना का चेन तोड़ने के लिए जिलावासी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. वहीं, नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा ना ही मास्क पहन रहे हैं जिसके कारण कोरोना का संक्रमण अब तीसरे चरण में पहुंच गया है.

उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details