बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर की चारों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, डीएम ने भी डाला वोट - Buxar DM voted

ईटीवी भारत का माध्यम से डीएम ने जिले वासियों से अपील की है, कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोग मतदान करें. जिला के चारों विधानसभा में शांति पूर्ण रुप से मतदान जारी है, जिला अधिकारी अमन समीर ने भी मतदान किया.

Buxar
बक्सर की चारों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी

By

Published : Oct 28, 2020, 9:57 AM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले की चारों विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलाधिकारी अमन समीर ने भी मतदान करने के बाद ईटीवी भारत के माध्यम से जिले वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने का अपील की है.

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए 1,844 मतदान केंद्रों पर सीपीएफ की 51 कंपनी के अलावे स्टेट फोर्स के जवानों को लगाया गया है. कोरोना महामारी के बीच भी मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह होने के साथ ही, मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगने लगी थी.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानी
कोरोना महामारी को देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था कि गई है. प्रत्येक मतदाता के शरीर का तापमान मापने के बाद ही उसे मतदान करने की इजाजत दी जा रही है.

डीएम ने की लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
मतदान करने के बाद, ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि, जिले की चारों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है, कहीं से भी किसी तरह की अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. डीएम ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. वहीं, डीएम ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं.

पहले चरण के लिए मतदान आज
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में, जिले की चारों विधानसभा सीट समेत बिहार की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में 60 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 12 लाख 64 हजार 582 मतदाता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details