बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कम अनाज तौलने को लेकर हुए विवाद में PDS डीलर ने ग्राहक को मारी गोली

बक्सर में जनवितरण प्रणाली दुकान में कम अनाज तौलने का विरोध करना ग्राहक को महंगा पड़ गया. विवाद होने पर डीलर ने युवक को उसके घर पर चढ़कर गोली मार दी. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

डीलर ने ग्राहक को मारी गोली
डीलर ने ग्राहक को मारी गोली

By

Published : Aug 27, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 8:51 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर जिला में एक पीडीएस डीलर ने ग्राहक को गोली मार दी. ग्राहक गंभीर रूप से घायल (PDS Dealer Shot Customer In Buxar) हो गया. घायल अवस्था में उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मामला जिले औद्योगिक थाना क्षेत्र (Buxar Industrial Police Station) के अहिरौली गांव का है. घायल की पहचान पीयूष चौबे के रूप में की गई है. मामले में आरोप पीडीएस डीलर शिवनरायन यादव गिरफ्तार कर लिये गये हैं. बताया जा रहा है कि घायल युवक ने पहले भी सुरक्षा की गुहार लगायी थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई उचित करवाई नहीं की और आज उसे गोली मार दी.

पढ़ें-भागलपुर: दवा को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को मार दी गोली

पीडीएस डीलर ने ग्राहक को मारी गोली

"औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में राशन दुकानदार ने विवाद में ग्रामीण को गोली मार दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में राशन दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है."- नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

12 राउंड से अधिक की गई थी फायरिंगःस्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार शिवनरायन यादव नामक व्यक्ति औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में पीडीएस दुकान चलाते है. घायल युवक को पीडीएस डीलर ने जब कम राशन दिया तो उसने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की. खुद को फंसता देख पीडीएस डीलर ने पीयूष चौबे के घर पर चढ़ कर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पीडीएस डीलर ने 12 राउंड से अधिक फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद पूरे गांव में लोग भयभीत हो गये. लोग अपने अपने-अपने घरों के दरवाजे बन्दकर घरों में छुपने लगे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या कहते है अधिकारीः वही इस घटना को लेकर औधोगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया की दो पक्षो के बीच विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। एक व्यक्ति के सीने में गोली लगी है जबकि दो लोगो को लाठी डंडे से पीटा गया है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. गोली बारी में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने बनारस भेज दिया है. अपराधियो की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

पढ़ें-पटना में छात्रा को गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार, बोला बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाया

Last Updated : Aug 27, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details