बक्सरः जिले के सभी प्रखंड़ों में पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बक्सर और इटाढ़ी प्रखंड में मंगलवार को पैक्स उम्मीदवार नामांकन करेंगे. बता दें कि जिले में इस बार 4 चरणों में मतदान होने हैं.
कब और किस दिन तक है नॉमिनेशन
⦁ पहले चरण का नॉमिनेशन 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक.
⦁ दूसरे चरण का नॉमिनेशन 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक.
⦁ तीसरे चरण का नॉमिनेशन 30 नवम्बर से लेकर 2 दिसम्बर तक.
⦁ चौथे और अंतिम चरण का 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक होगा नॉमिनेशन.
6 दिसंबर तक नाम वापस ले सकते हैं उम्मीदवार
उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बीच यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहे तो, पहले चरण का उम्मीदवार 2 दिसम्बर, दूसरे चरण का उम्मीदवार 4 दिसंबर और तीसरे चरण का उम्मीदवार 6 दिसंबर जबकि चौथे चरण का उम्मीदवार 8 दिसंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकता है.
'प्रत्येक चरण के अगले दिन होगी मतगणना'
पैक्स चुनाव मतदान क्रमशः चरण अनुसार 9 दिसम्बर, 11 दिसम्बर, 13 दिसम्बर और 15 दिसम्बर को चार चरणों में कराई जाएगी. वहीं, प्रत्येक चरण के अगले दिन ही मतगणना का काम पूरा किया जाएगा. इस दौरान आशुतोष कुमार ने कहा कि पूरे जिले में शांति पूर्ण और स्वच्छ माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए वो कटिबद्ध हैं.