बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Burning Train: बक्सर में बर्निंग ट्रेन होने से बची पटना इंदौर एक्सप्रेस, यात्रियों में अफरातफरी - Panic among passengers in Buxar

बुधवार को बक्सर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई. दरअसल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लग गयी. जिसके कारण इंजन से धुंआ निकलता देखकर (Panic among passengers in Buxar) यात्री दहशत में आ गये. स्थानीय रेल कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा टल गया.

बक्सर में ट्रेन में लगी आग
बक्सर में ट्रेन में लगी आग

By

Published : Mar 1, 2023, 11:05 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस बुधवार को बर्निंग ट्रेन बनने से (Fire in Patna Indore Express) बाल-बाल बच गई. दरअसल पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले एसएलआर बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लग गई. इससे पहले की कोई हादसा होता आग को बुझा दिया गया. ब्रेक बाइंडिंग के कारण इंजन से धुंआ निकलता देख यात्री दहशत में आ गये. पटना से इंदौर जाने के दौरान चौसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से धुंआ निकलता देख मचा अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ें : Buxar News: बक्सर में चापाकल पर काम कर रहे 5 मजदूर हाईवोल्टेज करंट से झुलसे, 2 की मौत

सूझबूझ से हादसा टला:स्थानीय रेल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली. ट्रेन में सवार यात्री पप्पू कुमार राय ने बताया कि पटना से इंदौर जाने के दौरान बक्सर जिले के चौसा रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी के कारण इंजन से ही तेज धुआं निकलने लगा. ट्रेन में सवार यात्री काफी डर गए थे. हालांकि रेलकर्मियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. पीछे से आ रही सभी ट्रेनों को अलग अलग स्टेशन पर रोक दिया गया.


45 मिनट तक हावड़ा दिल्ली रुट बाधित: तकरीबन 45 मिनट तक हावड़ा दिल्ली रूट बाधित होने के कारण पीछे से आ रही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशन पर रोक दिया गया. तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया इस कारण तकरीबन 45 मिनट तक दानापुर कंट्रोल से लेकर बक्सर तक संबंधित रेलकर्मी परेशान रहे. ट्रेन को दुरुस्त कर आगे रवाना करने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

इंजन के पहियों से धुआं निकलने लगा:मिली जानकारी के अनुसार पटना-इंदौर एक्सप्रेस बक्सर रेलवे स्टेशन से जैसे ही तकरीबन 5 किलोमीटर आगे बढ़ी इसके इंजन के पहियों से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख तुरंत ही रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों के द्वारा कंट्रोल को सूचना दी गई.कंट्रोल के माध्यम से ड्राइवर को तुरंत ही इस सूचित किया गया. तब तक ट्रेन चौसा रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गई. ड्राइवर ने चौसा रेलवे स्टेशन के पहले ही ट्रेन को रोक दिया. रेलवे के तकनीकी टीम ने गड़बड़ी को दुरुस्त किया.

"पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पहिया से धुआं निकलते देख ट्रेन को चोसा स्टेशन के पास रोक दिया गया.तकरीबन 45 मिनट तक हावड़ा दिल्ली रूट बाधित रही. जिसके बाद ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया."-दीपक कुमार, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details