बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों ने भोजन की मात्रा बढ़ाने को लेकर किया बवाल - बिहार कोरोना न्यूज

पुराने सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों ने भोजन की मात्रा बढ़ाए जाने को लकेर बवाल काटा. हालांकि, अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने मरीजों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Aug 7, 2020, 7:41 PM IST

बक्सर:बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इन सब के बीच सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जांच में तेजी और अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के लिए हर मुकम्मल व्यवस्था करने का आदेश भी दिया है. लेकिन जमीनी स्तर पर निर्देश और दावे के हकीकत कुछ और ही हैं.

दरअसल, पुराने सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों ने भोजन को लेकर हंगामा किया. इसके लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मरीजों की परेशानी का किया गया हल- डीएम
वायरल वीडियो पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने डीएम अमन समीर से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले उनके संज्ञान में है. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने भोजन की मात्रा बढ़ाने को लेकर शिकायत की है. उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया है, जिनको अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता है. ऐसे मरीजों को अलग से भोजन का अतिरिक्त पॉकेट देने के आदेश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एक मरीजों के भोजन पर 175 रुपये और पानी पर 50 रुपये प्रतिदिन खर्च किये जा रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों ने भोजन को लेकर हंगामा किया था. हंगामें के बाद डीएम और एसपी ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों की परेशानी को सुना था और उनकी परेशानी का हल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details