बक्सर: किसानों और प्रवासी श्रमिकों के कठिन परिश्रम की बदौलत इस वर्ष धान का उत्पादन सबसे अधिक हुआ है. कृषि विभाग के माध्यम से जिले में 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. वहीं समय से मानसून आने के कारण लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया गया है. वहीं दूसरी ओर धान की खरीदारी न होने से किसान काफी परेशान हो गए हैं.
अब शुरू हुई धान की खरीदारी
ईटीवी भारत पर किसानों की समस्याएं प्रकाशित होने और किसानों की चेतावनी के बाद अधिकारियों की नींद टूटी तो अब धान की खरीदारी शुरू की गई. जिलाधिकारी ने ईटीवी के सवालों पर कहा कि क्रय केंद्रों में धान की खरीदारी शुरू कर दी गई जो 31 मार्च तक की जाएगी.
किसान थे परेशान
धान का बंपर उत्पादन होने के बाद भी कई दिनों तक धान की बिक्री नहीं हुई. जिससे, हजारों किसान परेशान थे. किसानों ने यहां तक कह दिया था कि अगर धान की बिक्री नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय बाहर धान के साथ प्रदर्शन करेंगे. किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ईटीवी भारत ने भी मुद्दे को उठाया तो अधिकारियों की नींद खुल गई. बाद में जिलाधिकारी ने बताया कि खरीदारी शुरू हो गई जो मार्च तक होगी.