बक्सर: बिहार सरकार ने किसानों से धान खरीद के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने बक्सर में कृषि मंत्री के साथ बातचीत में किसानों की समस्याओं को उठाया था.
रविवार को बक्सर आए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पैक्सों में विसंगतियों को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार कर रही है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने धान खरीद की अंतिम डेट 31 जनवरी से आगे बढ़ाने का संकेत दिया था. कृषि मंत्री ने कहा था कि पैक्सों में कुछ विसंगतियां हैं, जिसके चलते किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.