बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ाई गई धान खरीद की अंतिम तिथि, ETV भारत से बातचीत में कृषि मंत्री ने दिया था संकेत - बक्सर

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पैक्सों में विसंगतियों को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार कर रही है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने धान खरीद की अंतिम डेट 31 जनवरी से आगे बढ़ाने का संकेत दिया था.

amrendra pratap singh
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Jan 29, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 4:35 PM IST

बक्सर: बिहार सरकार ने किसानों से धान खरीद के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने बक्सर में कृषि मंत्री के साथ बातचीत में किसानों की समस्याओं को उठाया था.

रविवार को बक्सर आए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पैक्सों में विसंगतियों को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार कर रही है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने धान खरीद की अंतिम डेट 31 जनवरी से आगे बढ़ाने का संकेत दिया था. कृषि मंत्री ने कहा था कि पैक्सों में कुछ विसंगतियां हैं, जिसके चलते किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें-किसानों के लिए खुशखबरी: बिहार में 21 फरवरी तक होगी धान की खरीदारी

जब तक किसान देंगे धान की होगी खरीद
"31 जनवरी धान खरीद के लिए आखिरी डेट है. इसे हम आगे बढ़ाएंगे. तब तक किसानों से धान लेंगे जब तक किसान धान देंगे, लेकिन धान सिर्फ किसानों का लेंगे. यह बात भी हम साफ कर देते हैं. हम मिलर का चावल लेकर पहले की तरह टारगेट पूरा नहीं करना चाहते. हम एमएसपी किसानों की जेब में जाए यह सुनिश्चित करना चाहते हैं."- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री

Last Updated : Jan 29, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details