बक्सर: भारत सरकार और बिहार सरकार के घोषणा किए जाने के बावजूद अब तक जिले के किसी भी प्रखंड में सरकारी संस्थाओं के द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. अधिकारियों का यह दावा है कि 23 नवंबर से ही जिले में धान की खरीदारी शुरू कर दी गई है. लेकिन किसानों का कहना है कि अब तक सरकारी संस्थाओं ने धान की खरीदारी शुरू नहीं की है. जिसके कारण स्थानीय व्यपारियो के द्वारा बाजारो में किसानों के धान की कीमत, 1000 से लेकर 1200 रुपए प्रति क्विंटल लगाया जा रहा है. जो लागत मूल्य से भी कम है.
सरकार ने रेट किया है फिक्स
बिहार सरकार के द्वारा यह घोषणा किया गया है कि साधारण धान 1868₹ प्रति क्विंटल, जबकि ए ग्रेड का धान 1888 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी की जाएगी. उसके बावजूद भी अब तक जिला में किसी भी सरकारी संस्थाओं के द्वारा धान की खरीदारी शुरू नहीं की गई है. जिसके कारण किसान रबी फसल की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं. किसानों को यह उम्मीद थी कि, समय से धान की बिक्री हो जाएगी तो, उससे मिलने वाले पैसों से वह रबी फसल की बुवाई करेंगे. 25 दिसंबर तक रबी फसल की बुवाई की अंतिम तिथि मानी जाती है. लेकिन अब तक जिले में मात्र 25% ही रबी फसल की बुआई हो पाई है. जबकि अधिकारियो का दावा 35% है.
ये भी पढ़ें-रबी फसलों की बुआई शुरू, धान नहीं बिकने से किसान परेशान