बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए छात्राओं ने निकाली पदयात्रा

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और पर्यावरण को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया है. जिसको सफल बनाने के लिए प्रशासन आम लोगों को जागरूक कर रहा है.

buxar
पद यात्रा

By

Published : Jan 16, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 1:22 PM IST

बक्सरः19 जनवरी को बनने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता पद यात्रा निकाली गई. यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी और बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में निकाली जाएगी, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

मानव श्रृंखला के लिए पद यात्रा
राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के जरिए शहर में पद यात्रा निकाला गई. इस पद यात्रा में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय के नेतृत्व में हजारों स्कूली बच्चों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ये यात्रा निकाली.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बक्सरः रसूखदार शराबी को बचाने की सदर अस्पताल की साजिश का पर्दाफाश, ईटीवी भारत के हाथ लगे दस्तावेज

लोगों को किया जा रहा जागरूक
पदयात्रा में शामिल नगर परिषद की अध्यक्ष माया देवी ने बताया कि शहर में पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के किला मैदान से शुक्रवार को साइकिल रैली भी निकाली जाएगी.

आम लोगों को जागरूक कर रहा प्रशासन
बता दें कि19 जनवरी को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और पर्यावरण को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया है. जिसको सफल बनाने के लिए प्रशासन आम लोगों को जागरूक कर रहा है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 1:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details