बक्सर:जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट की चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ. जनसभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सदर विधानसभा सीट से फ्रंट के प्रत्याशी निर्मल कुशहवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. ओवैसी के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे. हालांकि, सभा में ओवैसी निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे विलंब से पहुंचे थे.
ओवैसी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब बीजेपी और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार की पोषक हो गई है. ऐसा लगता था कि बीजेपी की जनविरोधी सरकार का मुकाबला केवल कांग्रेस कर सकती है. लेकिन कांग्रेस भी अब खत्म हो गई है-असदुद्दीन ओवैसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMIM
NDA-महागठबंधन पर साधा निशाना
बक्सर में आयोजित जनसभा में ओवैसी ने लोगों को भोजपुरी में 'ठीक बा' से संबोधित करते हुए उनका हालचाल पूछा. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार में एक ऐसी सरकार बन सकती है जो शिक्षा स्वास्थ्य तथा रोजगार के मुद्दे पर काम करते हुए बिहार को आगे ले जाए.
'विकास को लेकर गठबंधन प्रतिबद्ध'
बिहार में एक डॉक्टर 28 हजार लोगों का अकेले इलाज करता है. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली साफ देखी जा सकती है. ऐसे में चिकित्सकों के दस लाख रिक्त पदों को भरने का काम किया जाएगा. गठबंधन के प्रत्याशी के जीतने के बाद सदन में मजबूती से स्थानीय समस्याओं को भी उठाया जाएगा. ओवैसी ने कहा कि, रालोसपा के पंखा छाप पर बटन दबाकर ऐसा सीलिंग फैन चलाना है जिससे कि सारी गंदी बदबू हवा हो जाए.