बक्सर:शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर रेलवे स्टेशन से रामरेखा घाट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. बिना सुरक्षा मानक के स्थानीय ठेकेदार शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में काम करा रहा था. इस दौरान सोमवार को कोचिंग से घर जा रहे छात्र बिट्टू कुमार के ऊपर बिजली का पोल टूटकर गिर गया था. गम्भीर हालत में छात्र का आईसीयू में इलाज चल रहा है.
लापरवाही के कारण हुई घटना
शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पिछले तीन-चार महीनों से स्टेशन से रामरेखा घाट तक की सड़क का चौड़ीकरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. दो लेन होने के बाद भी स्थानीय ठेकेदार के द्वारा बिना रास्ता ब्लॉक किए ही कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान राजपुर के रहने वाले छात्र बिट्टू कुमार कोचिंग कर अपने घर पर लौट रहा था. इसी दौरान स्टेशन रोड पर उसके ऊपर बिजली के लोहे का पोल टूटकर गिर पड़ा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल छात्र मामले में दोषियों पर कार्रवाई के आदेश पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने नगर थाना पुलिस कर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब संबंधित ठेकेदार से इलाज कराने के लिए हम लोग बोल रहे थे, तो ठेकेदार के इशारे पर नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने उनकी घसीटकर पिटाई की.
प्रभारी जिला अधिकारी योगेश कुमार सागर प्रभारी जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
ईटीवी भारत पर इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद प्रभारी जिला अधिकारी योगेश कुमार सागर ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि सामान्य तौर पर भी एक रास्ते को ब्लॉक करके ही कार्य कराने का गाइडलाइन रहता है. उसके बाद भी किस परिस्थिति में ये घटना घटित हुई उसकी जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इस घटना में घायल छात्र के इलाज में खर्च होने वाली राशि का भुगतान करने का आश्वासन स्थानीय ठेकेदार द्वारा दिया गया है. जिसके बाद ठेला चलाकर जीवन यापन करने वाले परिवार ने राहत की सांस ली है.