बक्सर:सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधी पट्टी दलित बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें शंकर राम की 45 वर्षीय पत्नी रेश्मी देवी की जलकर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शंकर राम समेत दलित बस्ती के दर्जनों परिवार खेतों में कटनी करने के लिए गये थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से शंकर राम की झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने आधा दर्जन से अधिक परिवार के आशियाने को जद में ले लिया.
सूचना मिलने के बाद घर में रखे राशन सामग्री एवं कपड़े को बचाने के क्रम में 45 वर्षीय रेश्मी देवी की जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराया.