बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के प्रताप सागर तथा चिलहरी गांव में रविवार को एकजंगली सूअर के हमले (wild boar attack in buxar) में पांच लोग जख्मी हो गये. इलाज के दौरान देर रात एक व्यक्ति की मौत (one person died in wild boar attack in buxar) हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद दोनों गांवों के ग्रामीण आतंकित हैं. जंगली सूअर से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों पर हमला करने के बाद सूअर चिलहरी गांव के बधार में जाकर छिप गया है.
सूअर ने अचानक किया हमला: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे जंगली सूअर अचानक चिलहरी की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के किनारे स्थित प्रताप सागर गांव के एक टोले में पहुंच गया. वहां रामाशीष महतो की पत्नी रामावती देवी (40 वर्ष) त्रिवेणी महतो (85 वर्ष) एवं गोलाई महतो के 9 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने सूअर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह चिलहरी गांव की तरफ भाग निकला. वहां भी उसने दो लोगों को जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें: किशनगंज में नेपाल से आए हाथियों ने मचाया उत्पात, कई मकान तोड़े, फसलें की बर्बाद