बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: भूमि विवाद में 2 दिन पहले हुई थी मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

बक्सर में 27 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में हुए मारपीट में गम्भीर रूप से घायल शिवपूजन पंडित का इलाज के दौरान हुई मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

etv bharat
2 दिन पहले हुई मारपीट में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Jul 29, 2020, 9:24 PM IST

बक्सर:जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पंडित पुर गांव में 27 जुलाई को मुन्ना पंडित एवं शिवपूजन पंडित के परिजनों के बीच भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल शिवपूजन पंडित का 2 दिन बाद बुधवार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर अस्पताल पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

क्या कहते है, परिजन
मारपीट की घटना में शिवपूजन पंडित के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना पंडित एवं उनके घर के अन्य सदस्यों ने भूमि विवाद में हुए कहासुनी के बाद शिवपूजन पंडित को इतना पीटा कि अस्पताल में 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई. मौत के बाद आरोपित परिवार पैसा देकर अस्पताल में ही मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बना रहा है. प्रशासन से हमारी मांग है कि सभी दोषियों का अविलंब गिरफ्तारी हो.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सजा दिलाएगी. गौरतलब है की मृतक शिवपूजन पंडित का छोटे छोटे बच्चे है. आर्थिक रूप से कमजोर मृतक के पत्नी को अब बच्चों का पालन पोषण का भी चिंता सता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details