बक्सर: जिले में दो पक्षों के हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. इस हिंसक झड़प में 20 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के खराटे गांव का है. बताया जा रहा है कि खेत पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में जमकर लाठी-डंडे भी चले. इसमें 20 लोग घायल हो गए. घायलों में मोती चंद राम नाम के एक बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.