बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime News: सरकारी जमीन पर पानी गिराने काे लेकर विवाद में गोलीबारी, एक घायल - बक्सर सदर अस्पताल रेफर

बक्सर में सरकारी जमीन पर नाली का पानी गिराने के विवाद में गोलीबारी (Firing During Dispute Local Dispute) के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज बक्सर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में गोलीबारी
बक्सर में गोलीबारी

By

Published : Feb 24, 2022, 12:19 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर जिले में सरकारी जमीन पर नाली का पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारीमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (One Injured During Firing In land Dispute At Buxar) हो गया. मामला डुमराव अनुमंडल के बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव का है. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Patna Crime: कदमकुआं चूड़ी मंडी में फूल दुकानदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

आपसी विवाद में गोलीबारी

गोलीबारी में घायल की पहचान मोती यादव के रूप में की गयी है. मोती यादव को सीने और हाथ में दो गोलियां लगी है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर एक पक्ष की ओर से पहले से कब्जा था, इसी बीच पास के एक अन्य व्यक्ति घर का पानी निकालने के लिए उस पर पानी गिराने के लिए नाली बना रहा था. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. गोलीबारी के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया.



पीड़ित पक्ष की ओर से गोली मारने का आरोप भगवान सिंह पर लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बक्सर के प्रभारी एसपी ने बताया कि नाली विवाद में गोली चली है. एक व्यक्ति को गोली लगी है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में अतिथि बनकर आए अपराधियों ने महिला को मारी गोली, घरवालों ने एक बदमाश को दबोचा

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details