बक्सर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को अपने एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचेंगे. यहां सीएम जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस क्रम में सीएम भोजपुर और छपरा में भी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
22 दिसंबर को CM नीतीश पहुंचेंगे बक्सर, जल जीवन हरियाली योजना की करेंगे समीक्षा
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन हरियाली योजना हो या फिर सात निश्चय योजना ये सभी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. इन योजनाओं से जनता को लाभ मिलता है.
यात्रा को सफल बनाने के लिए बुलाई गई बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा को सफल बनाने के लिए जेडीयू के नेता कई बार बैठक कर चुके हैं. सीएम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे जेडीयू के युवा जिला प्रभारी सौरभ तिवारी ने नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे सफल बनाने के लिए ही बैठक बुलाई गई है.
'जनता को मिल रहा है लाभ'
वहीं, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन हरियाली योजना हो या फिर सात निश्चय योजना ये सभी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. इन योजनाओं से जनता को लाभ मिलता है. मुख्यमंत्री की इस योजनाओं की जितनी सराहना की जाए वो कम है.