बक्सर:बिहार के बक्सर में दो पक्षों के बीच में मारपीट (Fight Between Two Sides in Buxar) में 2 माह के बच्चे की मौत (One Child Died in Buxar) हो गई. आज जबकि पूरी दुनिया में मदर्स डे के मौके पर मां और संतान के रिश्ते के प्रति पूरी निष्ठा के साथ संवेदना जताई जा रही है. वहीं, जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठि गांव में दो पड़ोसियों के मामूली विवाद में दो माह के मासूम की मौत उसके मां के सामने हो गई. घटना के बाद पूरा गांव मासूम के माँ और बाप के चित्कार से सिहर उठा. मामला, धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव का है. जहां दो पड़ोसियों के मामूली विवाद में ननिहाल आए दो माह के मासूम की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, मां सहित दो भाई-बहन गंभीर
आपसी विवाद में 2 माह के बच्चे की मौत:थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़खानी, मारपीट तथा दो माह के मासूम बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए, लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्चे के पिता रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव निवासी छठु बारी हैं. वहीं घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी संजय बारी तथा गुड्डू अंसारी पड़ोसी हैं. दोनों गन्ने का रस बेचने का काम करते हैं.
दो पड़ोसियों के झगड़े में बच्चे की मौत:मिली जानकारी के अनुसारशनिवार की शाम गुड्डू अंसारी ने संजय बारी को फोन करके यह बताया कि जिस गाड़ी से घूम-घूम कर वह गन्ने का रस बेचते हैं वह कहीं पलट गई है. ऐसे में संजय उनके घर पर जाकर इस बात की सूचना दे दें और यह कह दे की उनके पुत्र दानिश अंसारी को मदद के लिए भेज दिया जाए. यह बात संजय बारी के परिजनों के द्वारा दानिश को बताई गई. काफी देर बाद भी दानिश जब अपने पिता गुड्डू की मदद करने नहीं पहुंचा तो गुड्डू ने दोबारा फोन किया.