बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में माघ महीने में सावन भादो की तरह हुई बारिश (rain in buxar district) ने पिछले 8 सालों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिले में 3 और 4 फरवरी को हुए इस मूसलाधार बारिश ने तिलहन और दलहन की फसल को भारी नुकसान (crop damage in Buxar due to rain) पहुंचाया है. कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड 2 लाख 9 हजार किसानों द्वारा 1 लाख 6 हजार हेक्टेयर भूमि पर रवि फसल की बुवाई की गई है. जिले के चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, डुमराव इलाके में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर तिलहन और दलहन फसल की बुवाई की गई है. वही, पूरे जिले में लगभग 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर तिलहन और दलहनी की खेती हुई है. किसानों के लिए यह आफत की बारिश बन गई है.
क्या कहते हैं किसान
तिलहन एवं दलहन फसल की खेती करने वाले किसान राजेश चौधरी ने बताया कि इस बारिश से रवि के सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सरसों की फसल खेतों में गिर गई है. मसूर, अरहर एवं अन्य दलहन फसल के फूल तेज आंधी बारिश से गिर गये हैं. गेंहू के खेतों में जल जमाव होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. नदाव गांव के उरवर्क विक्रेता दुकानदार 266 रुपये की यूरिया 500 रुपये बेच रहे हैं. किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में यूरिया की किल्लत, खाद के लिए यूपी पर निर्भर हुए किसान