बक्सर में पोषण मेला का आयोजन, परिवहन मंत्री संतोष निराला रहे मुख्य अतिथि - Central and state governments are serious to remove malnutrition
देश में बढ़ रहे कुपोषित बच्चों की संख्या को कम करने और आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने पोषण मेले का आयोजन किया है.
बक्सर में लगाया गया पोषण मेला
बक्सरः समाज कल्याण विभाग के आयोजित पोषण मेला में परिवहन मंत्री संतोष निराला पहुंचे. उन्होंने मेला में लगे स्टॉल की जनकारी ली और कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है. प्रदेश के हर जिले में कुपोषण मेला लगाया जा रहा है.
देश में बढ़ रहे कुपोषित बच्चों की संख्या को कम करने और आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने पोषण मेला का आयोजन किया है. इस पोषण मेला में कई विभागों ने स्टॉल लगाए. पोषण मेला में पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और कहा कि देश मे कुपोषित बच्चों की बढ़ रही संख्या को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर है.
प्रदेश के हर जिले में लगातार पोषण मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आईसीडीएस ने पोषाहार से सम्बंधित कई जानकारियां आंगनवाड़ी सेविकाओं को दी. ताकि वह बच्चों को संतुलित पोषाहार दे सकें. गौरतलब हैं कि हाल ही में बक्सर जिले में एक माह के अंदर सैकड़ों कुपोषित बच्चे एनआरसी सेंटर पर लाये गए थे जिसके बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया था.