बक्सर: जिले में रविवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट इसकी जानकारी दी है. इस बारे में डीएम अमन समीर ने भी स्पष्ट करते हुए बताया कि दोनों संक्रमित पुराने इलाके नया भोजपुर के हैं. जिसमें से एक 22 वर्षीय युवक के तो वहीं दूसरा संक्रमण डेढ़ वर्षीय बच्ची में पाया गया है.
बक्सर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 55, रविवार को दो मामलों की पुष्टि - corona in Bihar
बक्सर के पुराने इलाके नया भोजपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 22 वर्षीय युवक और डेढ़ वर्षीय बच्ची शामिल है.
मरीजों की संख्या 55 पहुंची
इन मरीजों के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है. वहीं, शनिवार को एक मरीज दोबारा जांच में नेगेटिव पाया गया था. जबकि रविवार को अन्य चार लोग ठीक हुए हैं. इस तरह अब जिले में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 10 हो गई है.
कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 30
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों की संख्या 30 हो गई है. जिसमें सबसे अधिक 95 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि बक्सर में 55, रोहतास में 52 केस सामने आए हैं. वहीं, पटना से 44 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नालंदा में 36, सीवान में 30, कैमूर में 27, गोपालगंज, मधुबनी और भोजपुर में 18-18, बेगूसराय में 11, औरंगाबाद में 8, सारण में 7, गया और सीतामढ़ी में 6-6, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, कटिहार और पूर्वी चंपारण में 5-5, लखीसराय, अरवल, नवादा व जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा, अररिया में दो-दो और पूर्णिया व शेखपुरा में एक-एक मामले सामने आए हैं.