बक्सर: एक तरफ जहां चारों ओर कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अब पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ाता जा रहा है.
एनएसयूआई ने जिले में पोस्टर चिपकाया है. जिसमें यहां के सांसद और केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्रालय अश्विनी कुमार चौबे को लापता बताया गया है. उनका पता बताने वालों को बकायदा इनाम देने की घोषणा की गई है.
'गायब हैं सांसद'
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी ने कहा कि संकट की घड़ी में सांसद गायब हैं. कोरोना काल में एक बार भी सांसद यहां नहीं आए हैं. वहीं, जिले का स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह चरमा गया है. कोरोना संटक ने सरकार के दावों को सतह पर ला दिया है. सुशासन जुमला बनकर रह गया है.
सांसद के लापता होने का पोस्टर चिपकाते एनएसयूआई नेता 'काम कर रही है सरकार'
वहीं, एबीभीपी नेता सौरभ तिवारी ने कहा कि एनएसयूआई अनरगल बात कर रही है. लॉकडाउन में सभी के आने-पाने पर रोक लगी हुई है. सरकार अपना काम कर रही है. कोरोना से बचाव के लिए सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.