बक्सरः जिला के नए सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ पदभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई फैसले लिए गए. अस्पताल में अब दो शिफ्ट में आउटडोर चलाया जाएगा. साथ ही मरीजों को अस्पताल में ही सारी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये होगा आउटडोर का समय
सिविल सर्जन ने बताया कि अब सदर अस्पताल में सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक आउटडोर चलेगा. 2 साल से बंद पड़े डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द इंस्टॉल कर चालू किया जाएगा.