बक्सर : बक्सर को छोटी काशी कहा जाता है और यहां धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने बक्सर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण और रघुनाथ पुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ के नाम पर करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था. डीएम ने बताया कि प्राचीन और महत्वपूर्ण होते हुए भी पहले यह मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड (Religious Trust Board) से अनुबंधित नहीं था. सबसे पहले इसे अनुबंधित कराया गया. फिर इसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी. जिलाधिकारी ने कहा कि बक्सर में धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism in Buxar) की अपार संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए अभी और स्थलों का विकास किया जाएगा. यह अभी पहला चरण है.
ये भी पढ़ें :- धार्मिक मंच पर बिछी 'सियासी बिसात', क्या आने वाले वक्त में बदलेगी बक्सर की राजनीति?
बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण :बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कर बक्सर को करीब नौ करोड़ रुपये की सौगात दी थी. इस राशि से ब्रह्मपुर में पर्यटन विभाग की ओर से सुप्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. जिला प्रशासन की पहल पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि रघुनाथ पुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ करने के लिए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा गया है और अब रेल मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में हरी झंडी मिल गई है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे कई बार इस पौराणिक मंदिर में गए हैं. ऐसे में इस मंदिर के विकास की जरूरत भी थी. बहुत अच्छा होगा कि इस मंदिर का विकास हो ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें.