बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के मंत्री का दावा,'लगभग 400 सीटें मिलना तय है, फिर आएगी मोदी सरकार' - LOKSABHA ELECTION

राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला बक्सर पहुंचे. कहा- जनता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चाहती है.

परिवहन मंत्री संतोष निराला

By

Published : Apr 1, 2019, 1:36 PM IST

बक्सर:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोरों-शोरों से जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटी हुई हैं. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाकर, खुद को जनता का सबसे बड़ा शुभ चिंतक दिखाने में लगी हैं. इसी कड़ी में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला बक्सर पहुंचे.

संतोष निराला

वहां उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी एवं एनडीए की लहर है. इस बार फिर उनका सत्ता में आना तय है. मौके पर उन्होंने दावा किया कि इस बार के मोदी लहर में वे चार सौ के आसपास सीट जीतने में कामयाब हो जाएंगे. जनता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चाहती है.

कौन-कौन लड़ेगा चुनाव
बता दें कि बक्सर जिला में एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे एवं महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह के अलावे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से रवि रंजन कुमार जबकि निर्दलीय उमीदवार के तौर पर विनोद कुमार चौबे के अलावे लगभग आधा दर्जन लोग 2019 के इस महासंग्राम में बक्सर से चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details