बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में नितिन गडकरी ने 3390 करोड़ की लागत से बने NH का किया लोकार्पण - Four lane between Koilwar to Buxar

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बक्सर में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को गति देते हुए आज बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकापर्ण किया जा रहा है.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : Nov 14, 2022, 9:38 PM IST

बक्सर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बक्सर में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को गति देते हुए आज बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकापर्ण किया जा रहा है. केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अश्विनी चौबे ने जो बक्सर के लिए जो मांगा था उसे पूरा किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था, इसके लिए लगातार सक्रिय रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ेंःआज बिहार दौरे पर आएंगे नितिन गडकरी, फोरलेन सड़कों और पुल की देंगे सौगात

बक्सर में नितिन गडकरी ने NH का किया लोकार्पण.

ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्गः बिहार के बक्सर जिले में NH 319 A पर चौसा-बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाइपास के निर्माण के लिए ईपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. यह ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बक्सर-वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा. बक्‍सर से चौसा के बीच अब फोर लेन सड़क बनेगी. इसके जरिए पटना-आरा-बक्‍सर फोरलेन हाइवे को सीधे जीटी रोड से कनेक्‍ट‍िव‍िटी मिलेगी. पटना से भोजपुर (आरा) जिले के कोईलवर के बीच फोरलेन एलिवेटेड रोड को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जबक‍ि कोईलवर से बक्‍सर के बीच फोरलेन हाइवे का काम अंत‍िम चरण में है.

पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे जुड़ेगाः चौसा (बक्‍सर) से कैमूर जिले के मोहन‍िया के बीच फोर लेन हाइवे को भी मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र सरकार से मंजूर नए हाइवे के जरिए बक्‍सर शहर को बाइपास रोड की सुव‍िधा भी म‍िल जाएगी. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 618 करोड़ रुपए की लागत से 17 किमी लंबाई के ग्रीनफ़ील्ड 4-लेन बक्सर लिंक की स्वीकृति प्रदान की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को लखनऊ से बिहार तक जोड़ेगा. जल्द ही इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा. जिसकी समय अवधि 2 वर्ष रखी गई है. NH-31 के गाजीपुर - बलिया - मांझी घाट और बक्सर लिंक को चार पैकेज में ग्रीनफ़ील्ड 4-लेन बनाया जा रहा है.

यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसके लिए मैं लगातार सक्रिय रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं. NH-31 के गाजीपुर - बलिया - मांझी घाट और बक्सर लिंक को चार पैकेज में ग्रीनफ़ील्ड 4-लेन बनाया जा रहा है - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details