बक्सर:बक्सर-आरा रेल लाइन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अप में जा रही मगध एक्सप्रेस से नीलगाय टकरा गई. जिसके कारण अप लाइन आधा घण्टे के लिए बाधित हो गया. लेकिन चालक ने सूझ-बूझ के साथ ट्रेन रोकी दी. जिससे कोई बड़ा रेल हादसा होने टला गया.
बक्सर: मगध एक्सप्रेस से टकराई नीलगाय, टला रेल हादसा
बक्सर-आरा रेल खण्ड के टूडीगंज डुमराव स्टेशन के बीच अप लाइन में गुजर रही मगध एक्सप्रेस से नीलगाय टकरा गई. इसके कारण अप लाइन आधा घण्टे के लिए बाधित हो गया.
चालक की सूझबूझ से टला रेल हादसा
बताया जा रहा है कि टूडीगंज और डुमराव स्टेशन के बीच में मगध एक्सप्रेस से एक नीलगाय टकरा गयी. इस दौरान ट्रेन की स्पीड काफी तेज होने के कारण नीलगाय ट्रेन के इंजन में फंस गयी. लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. इसकी सूचना तुरंत डुमराव स्टेशन प्रबन्धक के साथ दानापुर रेल कंट्रोल को भी दी. सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया. वहीं, अधिकारी एक-दूसरे से घटना की जानकारी फोन पर लेते रहे.
ट्रेन को किया गया रवाना
बता दें कि तेज रफ्तार से गुजर रही मगध एक्सप्रेस से नीलगाय टकराने के कारण ट्रेन की इंजन में जोरों की आवाज हुई, जिससे यात्रिओ में अफरातफरी मच गई. लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए फंसी नीलगाय को किसी तरह से इंजन से निकालकर ट्रेन को डुमराव स्टेशन पर लाया. यहां इंजन में फंसे मलवे को निकाल कर ट्रेन को रवाना किया गया.