बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 महीने पहले किया प्रेम विवाह.. लोगों ने इतना ताना मारा कि दोनों ने आत्महत्या कर ली - etv bharat bihar

8 महीने पहले हुई शादी का दुखद अंत हुआ. परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने वाले नव दंपति ने समाज के तानों से तंग आकर आत्महत्या ( Newly Married Couple Commit Suicide) कर ली. जब घर से दुर्गंध आने लगी तब लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला बिहार के बक्सर से सामने आया है.

newly married couple commit suicide in Buxar
newly married couple commit suicide in Buxar

By

Published : Jun 10, 2022, 3:50 PM IST

बक्सर:जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर (Harpur Of Itadi Police Station Area) में एक नव दंपति ने आत्महत्या (suicide in Buxar) कर ली है. बताया जाता है कि दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 महीने पहले ही ग्राम हरपुर पोस्ट खनिता के रहने वाले दिनेश कुमार ने अपनी बहन की ननद से प्रेम विवाह किया था, जिसका दुखद अंत हुआ.

पढ़ें-पूर्णिया में सर्जिकल एजेंसी के मालिक ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ताने से परेशान था दंपति:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर के रहने वाले कमलेश चौहान का 23 वर्षीय पुत्र दिनेश चौहान ने मंगोलपुर के रहने वाली बहन की ननद फूलवंती से 8 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था. जिससे दिनेश के परिजन काफी नाराज थे. परिजनों की नाराजगी को देखते हुए दोनो नव विवाहित जोड़े अलग रह रहे थे. घर वालों के साथ ग्रामीण भी प्रत्येक दिन दोनों को ताना मारते थे. परेशान होकर दोनो ने आत्महत्या कर ली. लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब शव से दुर्गंध उठने आने लगी तो पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल में भेज दिया है.

"ग्राम हरपुर पोस्ट खनिता के रहने वाले दिनेश चौहान ने स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगोलपुर के रहने वाली बहन की ननद से प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी को अभी महज 8 महीने ही हुए थे. सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो शव से दुर्गंध उठ रहा था. स्पष्ट है कि दोनों की मौत 2 दिन पहले ही हुई है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."- लालबाबू सिंह, एसआई, इटाढ़ी थाना

पति पत्नी ने की आत्महत्या:गौरतलब है कि एक तरफ जहां बिहार में दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की लालच के कारण दहेज प्रथा को तोड़कर प्रेम विवाह करने वाले युवाओं को कई सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. समाज के ताने से परेशान इस नव दम्पति जोड़े ने अपनी जिंदगी समाप्त कर दी. सभी को गम्भीरता से सोचने की जरूरत है. इस प्रेम विवाह के दुखद अंत ने लोगों को झकझोर दिया है.

पढ़ें:'अगर मैं मर गई तो मेरे जनाजे में पापा और अंकल शामिल ना हों', लिखकर फांसी पर झूल गई समन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details