बक्सर:जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर (Harpur Of Itadi Police Station Area) में एक नव दंपति ने आत्महत्या (suicide in Buxar) कर ली है. बताया जाता है कि दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 महीने पहले ही ग्राम हरपुर पोस्ट खनिता के रहने वाले दिनेश कुमार ने अपनी बहन की ननद से प्रेम विवाह किया था, जिसका दुखद अंत हुआ.
पढ़ें-पूर्णिया में सर्जिकल एजेंसी के मालिक ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ताने से परेशान था दंपति:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर के रहने वाले कमलेश चौहान का 23 वर्षीय पुत्र दिनेश चौहान ने मंगोलपुर के रहने वाली बहन की ननद फूलवंती से 8 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था. जिससे दिनेश के परिजन काफी नाराज थे. परिजनों की नाराजगी को देखते हुए दोनो नव विवाहित जोड़े अलग रह रहे थे. घर वालों के साथ ग्रामीण भी प्रत्येक दिन दोनों को ताना मारते थे. परेशान होकर दोनो ने आत्महत्या कर ली. लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब शव से दुर्गंध उठने आने लगी तो पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल में भेज दिया है.
"ग्राम हरपुर पोस्ट खनिता के रहने वाले दिनेश चौहान ने स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगोलपुर के रहने वाली बहन की ननद से प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी को अभी महज 8 महीने ही हुए थे. सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो शव से दुर्गंध उठ रहा था. स्पष्ट है कि दोनों की मौत 2 दिन पहले ही हुई है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."- लालबाबू सिंह, एसआई, इटाढ़ी थाना