बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: युवती की अधजली लाश मामले में नया मोड़, ऑनर किलिंग की शिकार हुई थी लड़की - अधजली युवती पर अखिलेश सिंह का बयान

लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भारत के न्याय प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को न्याय प्रणाली में बदलाव करना होगा. तभी देश में अपराध रुकेगा.

akhilesh singh statement on buxar case
लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह

By

Published : Dec 10, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 12:12 PM IST

बक्सर: जिले के इटाढ़ी में युवती की अधजली लाश मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. युवती की पहचान कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार युवती रोहतास जिले के दिनारा की रहने वाली है और मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रेम प्रसंग में परिजनों ने युवती की हत्या की थी. इस मामले में पुलिस मां-बेटा समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


बता दें कि इस केस के खुलासे के लिए बक्सर पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. साथ ही युवती के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार इनाम देने की भी घोषणा की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: भागलपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, 13 ट्रकों को फूंका

गौरतलब है कि हैदराबाद लेडी डॉक्टर कांड के दौरान हीबक्सर में अज्ञात लड़की का जला हुआ शव बरामद हुआ था. लड़की की शिनाख्त के लिए पुलिस लगातार कोशिश करह रही थी. पुलिस को लड़की के शव के पास से गोली का एक खोखा भी मिला था.

'न्याय प्रणाली में करना होगा बदलाव'
वहीं, इस पूरे मामले पर बक्सर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले में एनडीए के सहयोगी लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भारत के न्याय प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को न्याय प्रणाली में बदलाव करना होगा. तभी देश में अपराध रुकेगा. उन्होंने कहा कि आज तक निर्भया कांड के दोषियों को हमारे देश मे फांसी पर नहीं लटकाया जा सका. तो, अपराधी कैसे डरेंगे.

Last Updated : Dec 10, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details