बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नया एमवी एक्ट लागू होने के बाद परिवहन कार्यालय में बढ़ी लोगों की भीड़, बने 10 हजार से ज्यादा डीएल - Narendra Modi

केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से एमवी एक्ट में काफी बदलाव किया है. इसके लागू होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इस नये एमवी एक्ट में भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

बक्सर

By

Published : Nov 6, 2019, 1:17 PM IST

बक्सर: जिले में नये एमवी एक्ट के बाद लोगों में जागरुकता बढ़ी है. परिवहन विभाग कार्यालय में प्रतिदिन लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. विभाग ने 1 सितंबर से लेकर अब तक 10,157 लोगों का डीएल बनाया है.

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया कि विभाग ने नये एमवी एक्ट के बाद अब तक 10,157 लोगों का डीएल बनाया है. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान से लोग जागरूक हुए हैं. प्रतिदिन कार्यालय में वाहनों के कागजात ठीक कराने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. इसके साथ उन्होंने लोगों से एमवी एक्ट पालन करने की अपील भी की.

डीटीओ मनोज रजक का बयान

नये एमवी एक्ट से लोगों में हड़कंप
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से एमवी एक्ट में काफी बदलाव किया है. इसके लागू होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इस नये एमवी एक्ट में भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इससे लोग डीएल सहित गाड़ी के कागजात ठीक कराने के लिए भारी संख्या में परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details