बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: नया भोजपुर कंटेनमेंट जोन मुक्त, DM-SP बोले- सरकार की गाइडलाइंस को मानें - dm buxar

नया भोजपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे.

hghghgh
ghghg

By

Published : Jun 8, 2020, 6:31 PM IST

बक्सर:कोरोना का हॉट स्पॉट बना जिले का नया भोजपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. अब लोगों को घर से बाहर निकलने के साथ ही दुकानों को खोलने की छूट मिल गई है. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी अभी भी होम क्वॉरंटाइन किए गए लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

क्या कहते हैं डीएम
डीएम अमन समीर ने कहा कि नया भोजपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन जिले में कई ऐसे लोग हैं, जिनको होम क्वॉरंटाइन किया गया पर वह घर से बाहर निकलकर घूम रहे हैं.

एसपी ने क्या कहा
वहीं, अनलॉक में मिली छूट के बाद सड़कों पर उमड़ रही भीड़ और बिना मास्क के घूम रहे लोगों की लापरवाही को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान ने कहा कि, लॉकडाउन में छूट मिल जाने का मतलब यह नहीं है कि कोरोना का खतरा खत्म हो गया है. अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लोगों से यही अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलें.

लोग कर रहे लापरवाही
बताते चलें कि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जिलेवासी अब पूरी तरह से कोरोना के भय से मुक्त दिखाई दे रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासनी अधिकारियों की अपील के बाद भी ना तो वह मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details