बक्सर: 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने की घोषणा की थी. इसके फलस्वरुप अपार बहुमत के साथ चुनाव में विजयी भी प्राप्त किया. अधिकारियों को मार्च 2020 से पहले इस योजना को जमीन पर उतारने का निर्देश दिया था. लेकिन, 4 साल बीत जाने के बाद भी शहरी जलापूर्ती योजना के तहत लोगों के घर तक नल का जल नहीं पहुंच पाया है.
कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू कार्यपालक अभियंता के दावे
इस मामले पर बुडको के कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू ने बताया कि मार्च 2020 तक बक्सर शहरी क्षेत्र के 15 वार्डों में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 7 वार्डों में 95 प्रतिशत तक नल का जल पहुंचा दिया गया है. शेष अन्य वार्डों में एक महीने के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
केवल झूठी दलीलें दे रहे अधिकारी
वहीं बुडको के कार्यपालक अभियंता के इस बयान की जब जमीनी हकीकत की जांच की गई, तो अधिकारी के सारे दावे झूठे साबित हुए. अधिकारी के इस घोषणा को लेकर वार्ड नम्बर 8 की महिला वार्ड पार्षद निर्मला देवी ने बताया कि अधिकारी केवल झूठी दलीलें दे रहे हैं. हालात यह है कि नल जल से सम्बंधित योजना की शिकायत करने पर अधिकारी सुनते तक नहीं हैं. बक्सर में अधिकारियों की मनमानी के कारण यह योजना जमीन पर नहीं उतर पा रही है.
महिला वार्ड पार्षद निर्मला देवी 4 साल के बाद भी योजना मूल स्वरुप में नहीं
गौरतलब है कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले सरकार इस योजना को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. लेकिन, कार्य में अधिकारियों के शिथिलता के कारण यह योजना अब भी अपने मूल स्वरूप में नहीं आ पाया है. अब देखना यह है कि जब 4 सालों तक भी हर घर में नल का जल नहीं पहुंच सका, तो क्या अधिकारी का एक महीने के अंदर कार्य पूरा करने का दावा कैसे पूरा होगा?