बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर सीट के लिए NDA का शक्ति प्रदर्शन, अगले 48 घंटों में पहुंचेंगे कई दिग्गज - tejaswi yadav

बक्सर लोकसभा सीट पर राजद उम्मीदवार जगदानंद सिंह और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेता जनता को गोलबंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

राणा प्रताप सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष

By

Published : May 15, 2019, 5:15 PM IST

बक्सर:19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने बक्सर लोकसभा सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है. आगामी 2 दिनों के भीतर यहां बीजेपी के कई दिग्गज नेता जनता को लुभाने के लिए रोड शो और कई दूसरे कार्यक्रम करने वाले हैं.

पहुंचेंगे कई दिग्गज

बक्सर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी खेमे से वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मैदान में हैं. उनकी साख बचाने के लिए पार्टी के कई नेता, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, भोजपुरी गायक पवन सिंह, छपरा के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राज्य के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राज्य सरकार के खान भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह समेत कई दिग्गज बक्सर में जनसभा और रोड शो करने पहुंचने वाले हैं.

बीजेपी जिला अध्यक्ष का बयान

अश्विनी कुमार चौबे के लिए मांगेंगे वोट
सभी नेता बक्सर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार और रोड-शो कर अश्विनी कुमार चौबे के लिए जनाधार जुटाएंगे. वहीं, इन नेताओं के चुनावी दौरे को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि,'अगले 48 घंटे हम सब के लिए काफी अहम है. जिस तरह से मोदी जी की चुनावी सभा में लोगों का उत्साह दिखाई दिया, इससे साफ हो गया है कि बक्सर में विपक्ष चारों खाने चित हो जाएगा. निश्चित तौर पर बक्सर समेत पूरे देश में कमल खिलेगा.

पक्ष-विपक्ष दोनों कर रहा ताबड़तोड़ प्रचार
गौरतलब है कि बक्सर लोकसभा सीट पर राजद उम्मीदवार जगदानंद सिंह और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेता जनता को गोलबंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अबतक बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कई चुनावी सभाएं कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details