बक्सर: 1 फरवरी को भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में बजट पेश किया गया. जिसके बाद से एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने भारत सरकार के बजट को अडानी और अंबानी का बजट बताया है.
आम बजट पर बक्सर में सियासत, RJD के बयान पर लोजपा ने किया तीखा प्रहार
राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने भारत सरकार के बजट को अडानी और अंबानी का बजट बताया है. तो वहीं, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को बजट की कितनी समझ है. पूरा देश जानता है.
बड़े पूंजीपतियों को बजट से फायदा
बजट को लेकर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि भारत सरकार का यह बजट अडानी और अंबानी के लिए है. न तो इसमें महंगाई से निपटने की कोई व्यवस्था है और ना ही बेरोजगारी दूर करने के लिए है. केवल बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने यह बजट तैयार किया है.
लोजपा जिलाध्यक्ष ने राजद पर साधा निशाना
राजद जिलाध्यक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि राजद के लोगों को बजट की कितनी समझ है यह पूरा हिंदुस्तान जानता है. 15 सालों तक जिनके नेता लालू प्रसाद यादव को बिहार का बजट बनाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने तो चारा और लारा दोनों गायब कर दिया, कि आज बिहार की बजट छोड़कर वे जेल में बजट बना रहे हैं. ऐसे लोग बजट पर न बोले तो बेहतर होगा.