बक्सर:बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF Special Team) को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मुंगेर जिला का 1 लाख का इनामी कुख्यात वांछित नक्सली गोपालदास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोपालदास पिता स्वर्गीय किशून देव खरगपुर हवेली खरगपुर जिला मुंगेर को खगरपुर थाना कांड संख्या 299/13 मामले में बक्सर रेलवे स्टेशन से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय से नक्सली रिंगन मांझी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बक्सर रेलवे स्टेशन से वांटेड नक्सली गिरफ्तार :गोपालदास कोकांड 18 दिसंबर 2013 को आर्म्स एक्ट के साथ-साथ यूपीए एक्ट में गिरफ्तारी की गई है. आपको बता दें कि नक्सली गोपाल दास अन्य नक्सलियों के सहयोग से वर्ष 2018 में मुंगेर जिला के हवेली खगरपुर थाना अंतर्गत राम कृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी से 4 मजदूरों को फिरौती के लिए अपहरण किया था. इसके अलावे पोकलेन दो हाईवा और एक मोटरसाइकिल को जला दिया था. इसके विरुद्ध में मुंगेर जिला अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं.
नक्सली गोपाल दास पर हैं कई मामले दर्ज :बता दें कि सरकार ने हार्डकोर्ट नक्सली के ऊपर 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी. करीब 10 वर्ष पहले नक्सलियों ने अस्थाई बीएमपी कैंप पर हमला किया था. नक्सलियों के इस हमले में तीन सिपाहियों को गोली लगी थी. इस दौरान नक्सलियों ने वहां मौजूद चार राइफल, दो स्टेनगन, चार हैंड ग्रेनेड और करीब 600 चक्र गोली लूट लिया था. इस हमले में भी हार्डकोर नक्सली गोपाल दास शामिल था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली से कड़ी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है.