बक्सरःदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्थापना की गई थी. मगर विद्यालय प्रशासन की लापरवाही की वजह से अब बच्चे यहां महफूज नहीं हैं. जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र 16 दिनों से लापता है.
क्या है मामला
लापता छात्र रोहतास के नूरनगंज गांव का रहने वाला प्रभाकर राज कक्षा सात में पढ़ता है. प्रभाकर की बुआ राधिका देवी 5 अक्टूबर को उससे मिलने उसके स्कूल गई थी. जहां पता चला कि छात्र एक दिन पहले से ही स्कूल से गायब है. प्रभाकर की बुआ ने बताया कि जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस संबंध में बात की तो उन्होंने इसे गंभीरता से न लेते हुए टालमटोल कर दिया. इस मामले को 16 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.