बक्सरः बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव आज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर (Naval Kishore Yadav in Buxar) पहुंचे. परिसदन में प्रेस वार्ता कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पर तंज जमकर हमला किया. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव केंद्र सरकार के द्वारा संसद में पेश किए गए बजट पर प्रेस वार्ता करने के लिए बक्सर परिसदन में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंःBihar Politics: भाजपा का आरोप- बिहार में अधिकारी हुए बेलगाम, नीतीश कुमार शासन करने में फेल
बेचैन यात्रा पर हैं नीतीशःभाजपा के एमएलसी ने कहा कि मूस मोटईहे है तो लोढा होईहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कितने भी दलों का गठबंधन क्यों न बना लें, वह रेस का घोड़ा नहीं हो सकते हैं. बल्कि मुस के समान वह लोढा ही रह जाएंगे. इनका 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार से सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के बहाने बेचैनी यात्रा पर हैं. यही कारण है कि वह बेचैनी में उन्ही लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, जो उनका चरण वंदना और परिक्रमा करता है. जहां समस्या है वहां जाने का नाम नहीं लेते हैं.