बक्सरः डीएम अमन समीर के पहल पर परिवहन विभाग ने बक्सर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डीएम अमन समीर, एसडीओ केके उपाध्याय, जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक और रेड क्रॉस के सचिव सरवन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया.
जीवन से ना करें खिलवाड़- डीएम
डीएम अमन समीर ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह इस बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की गई है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करके लोगों के जीवन की रक्षा की सके. अक्सर यह देखा जाता है कि लोग पुलिस से बचने के लिए हेलमेट पहनते हैं, लेकिन जब जांच एरिया से बाहर निकल जाते है तो हेलमेट खोलकर रख देते हैं. जीवन अनमोल है. इसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.