बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण की शुरुआत, DM ने बच्चों को पिलाई दवा - डीएम राहुल रंजन महिवाल

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत लगभग 7 तरह के टीके लगाए जाएंगे. ये सभी टीके बच्चों के लिए जीवन रक्षक है. कोई भी टीका बच्चों से ना छूटे इसलिए समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Dec 2, 2019, 11:47 PM IST

औरंगाबाद:जिले में राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण की शुरुआत की गई है. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने महादलित टोले से इसका प्रारंभ किया. इस मिशन के तहत सोमवार से जिले में टीकाकरण का सघन अभियान चलाया जाएगा.

सदर अस्पताल, औरंगाबाद

7 प्रकार के लगाए जाएंगे टीके
इस अभियान के तहत बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए 7 प्रकार के टीके लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने महिलाओं से अपने बच्चों को टीका लगाने की अपील की. इस मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली और सदर अस्पताल के स्वास्थ्य के साथ-साथ राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष कर्मी भी मौजूद रहे.

राहुल रंजन महिवाल, डीएम

समय-समय पर चलेगा अभियान
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत लगभग 7 तरह के टीके लगाए जाएंगे. ये सभी टीके बच्चों के लिए जीवन रक्षक है. कोई भी टीका बच्चों से ना छूटे इसलिए समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. डीएम ने बताया कि नियमित 5 साल तक टीकाकरण का ये कार्यक्रम चलता रहेगा. हेल्थ कार्ड के अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार और संपूर्ण टीकाकरण दिया जाएगा, ताकि बच्चे तंदुरुस्त रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details