बक्सर: केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर पीएमसीएच में स्याही फेंकने के मामले पर बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति ये लोग लापरवाह हैं.ऐसे मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, जिनके कारण पूरा बिहार शर्मसार हो रहा है.
अश्विनी चौबे पर मुन्ना तिवारी का तंज- ऐसे मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए - pmch hospital
मुन्ना तिवारी ने कहा कि देश और राज्य में बीजेपी सरकार है. इसके बावजूद अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था है. पटना में जिस तरह से जलजमाव हुआ उसके बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया और अस्पतालों को राम भरोसे छोड़ दिया.
देश और राज्य में बीजेपी सरकार पर हमला
मुन्ना तिवारी ने कहा कि देश और राज्य में बीजेपी सरकार है. इसके बावजूद अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था है. पटना में जिस तरह से जलजमाव हुआ उसके बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया और अस्पतालों को राम भरोसे छोड़ दिया. हालात ऐसे हो गए है कि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
अश्विनी चौबे से इस्तीफे की मांग
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के पॉश इलाकों में भी जलजमाव से नारकीय स्थिति बन गई. अब महामारी का खतरा मंडरा रहा है. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में समुचित दवा की व्यवस्था तक नहीं है. ऐसे में मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.