बक्सर:वित्तीय अनियमितता के मामले में जिले के सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत के मुखिया अख्तर अली को बर्खास्त कर दिया गया है. पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार काजीपुर पंचायत के मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
मुखिया पर वित्तीय अनियमितता का आरोप
दरअसल, इम्तियाज ने शिकायत की थी कि 14वें वित्त आयोग के योजना संख्या 1, 2, 3 और 4 में मुखिया की ओर से भारी अनियमितता बरती गई है. एक ही योजना में 2 बार राशि की निकासी होने के बाद भी मानक के अनुरूप काम नहीं हुआ है. शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में इस मामले की जांच कराई गई. जांच में आरोप सही पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.