बक्सर/पटनाःबिहार में डोमिसाइल हटाने के विरोध में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कई राजनीतिक पार्टियां भी शिक्षक अभ्यर्थी के समर्थन में आगे आने लगे हैं. HAM पार्टी के अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी लाठी चार्ज की घटना पर निंदा की है. उन्होंने शनिवार को पटना में प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज को गलत बताया. कहा कि सरकार को शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करनी चाहिए, न कि लाठियां चलानी चाहिए.
Bihar Teacher Recruitment: 'शिक्षकों के दिल में जगह नहीं बना सके नीतीश कुमार'.. लाठी चार्ज पर मुकेश सहनी
बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की घटना पर मुकेश सहनी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार को समझदारी से काम लेना चाहिए. सरकार को शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करनी चाहिए, न कि लाठियां चलानी चाहिए. अब तक नीतीश कुमार शिक्षकों के दिल में जगह नहीं बना सके हैं. पढ़ें पूरी खबर...
बिहार का भविष्य हैं शिक्षकः मुकेश सहनी ने कहा कि ये शिक्षक ही बिहार का भविष्य बनाते हैं, ऐसे में कोई भी सरकार द्वारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज को सही नहीं ठहराया जा सकता है. यही शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाते हैं. मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 17-18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, और अब तक शिक्षकों के दिलों में जगह नहीं बना सके हैं, यह उनको सोचना चाहिए. सहनी ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं, इसे लेकर सरकार को समझदारी से काम लेना चाहिए.
"शिक्षकों पर लाठी चार्ज की घटना निंदनीय है. सरकार को शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करनी चाहिए, न कि लाठियां चलानी चाहिए. शिक्षक ही बिहार का भविष्य तैयार करते हैं. ऐसे में कोई भी सरकार द्वारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज को सही नहीं ठहराया जा सकता है. नीतीश कुमार अब तक शिक्षकों के दिल में जगह नहीं बना सके."-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
संगठन मजबूत करना प्राथमिकताः मुकेश सहनी ने कहा कि अभी उनके लिए गठबंधन नहीं संगठन मजबूत करना प्राथमिकता है. कहा कि अभी लगातार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा हो रहा है. अभी चुनाव में देरी है. अगले साल चुनाव होना है, नवंबर, दिसंबर में तय किया जाएगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है. उन्होंने कहा कि अभी मूल्यांकन किया जा रहा है कि वर्तमान के प्रधानमंत्री ने अच्छा काम किया या कोई अन्य होगा जो देश के लिए भला करेगा. बता दें कि मुकेश सहनी उत्तरप्रदेश के दौरे पर निकले हैं. बस्कर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही.