बक्सरःबीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया.
एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे MP सतीश दुबे, कहा- सभी सीटों पर होगी NDA की जीत - Bihar Election 2020
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
'सभी सीटों पर जीतेगा एनडीए'
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि 2015 में महागठबंधन का वेब था, लेकिन इस बार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा. टिकट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का दावा कर सकता है, लेकिन पार्टी की ओर से कोई एक ही व्यक्ति अधिकृत उम्मीदवार होगा. सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चुनाव अभियान में लग जाना चाहिए. कुछ लोगों का इधर-उधर जाना स्वाभाविक है, इससे पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं.
इलाके में नेताओं का हो रहा दौरा
बता दें कि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सभी पार्टियों के नेता लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं. सभी अपने-अपने तरीके से समीकरण बनाने और बीगाड़ने में लग गए हैं. चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता हैं.