बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Buxar: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत - बक्सर में सड़क दुर्घटना

बक्सर में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षत्र की है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे ये हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में सड़क हादसा
बक्सर में सड़क हादसा

By

Published : May 25, 2023, 10:10 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में 4 वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की मौत (Mother Son Died In Road Accident) हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां दो को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Jamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, डुमरांव अनुमंडल के एकौनी गांव निवासी प्रेम शंकर पासवान अपनी 27 वर्षीय पत्नी किरण देवी और 4 वर्षीय बेटी अनु कुमारी के साथ एक बाइक पर सवार होकर बक्सर से अपने गांव एकौनी लौट रहा था. इसी दौरान औधोगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक में सीधे टक्कर मार दी.

पति का इलाज जारी: टक्कर इतनी जोरदार थी कि, घटनास्थल पर ही 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से 112 की टीम ने आनन-फानन में पति पत्नी दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पत्नी को भी मृत घोषित कर दिया. जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

"दुखद सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय मासूम के साथ एक महिला की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां डॉक्टरों ने 27 वर्षीय किरण देवी को मृत घोषित कर दिया है."- मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, औद्योगिक नगर

जारी है रफ्तार कार कहर: गौरतलब है कि बिहार के बक्सर में रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है. जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जानें चली जा रही है. उसके बाद भी जिला प्रशासन या परिवहन विभाग के द्वारा इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details