बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में 4 वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की मौत (Mother Son Died In Road Accident) हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां दो को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Jamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, डुमरांव अनुमंडल के एकौनी गांव निवासी प्रेम शंकर पासवान अपनी 27 वर्षीय पत्नी किरण देवी और 4 वर्षीय बेटी अनु कुमारी के साथ एक बाइक पर सवार होकर बक्सर से अपने गांव एकौनी लौट रहा था. इसी दौरान औधोगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक में सीधे टक्कर मार दी.