बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटा नहीं होने पर देते थे ताना: बक्सर में मां ने 3 बेटियों को मार डाला, गला दबाकर की हत्या - Brahmapur Police Station

बिहार के बक्सर में एक मां ने अपनी ही तीन बेटियों को जहर खिलाकर मार डाला. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

जहर खिलाकर मार डाला
जहर खिलाकर मार डाला

By

Published : Sep 2, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 6:36 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही तीन बेटियों को जहर खिलाकर (Mother Kills Daughters In Buxar) मार डाला. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र (Brahmapur Police Station) के गाय घाट गांव की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः3 साल के बेटे को जहर खिलाकर खुद भी मर गई मां, पारिवारिक कलह से थी परेशान

मां ने बेटियों को दिया जहर : जानकारी के अनुसार आरोपी मां बेटा नहीं होने के कारण परेशान थी. ससुरालवाले उसे ताना मारते थे. आखिरकार उसने परेशान होकर अपनी तीनों बेटियों की जान ले ली. मृत बच्चियों की उम्र 11 साल, 8 साल और 6 साल बताई गई है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी महिला गायघाट के रहने वाले सुनील यादव की पत्नी पिंकी देवी है. ससुरालवालों के अनुसार बच्चियों को जहर देकर मारा गया है, क्योंकि मृत बच्चियों का शरीर काला दिख रहा था. लेकिन जब आरोपी महिला से पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसने गला दबाकर मारने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ेंःपटना: आपसी विवाद में दोस्त को जहर देकर हत्या करने की कोशिश, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

तीन दिन पहले गोतनी को हुआ था पुत्रः आरोपी महिला ने बताया कि 3 दिन पहले ही उसकी गोतनी को पुत्र हुआ था. जिसके कारण वह काफी अवसाद में रहती थी. घर में मांगलिक कार्यक्रम चल ही रहा था, इसी दौरान पुत्र नहीं होने से परेशान पिंकी देवी ने अपनी तीन सगी बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी. मरने वाली बच्चियों में पूनम कुमारी उर्फ लालसा कुमारी उम्र 10 साल, रूनी कुमारी उम्र 8 साल और बबली कुमारी 3 साल शामिल है.

खाने में कुछ मिलाकर खिलाया गया हैः वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए आरोपी महिला के सास हिरामुनी देवी ने बताया कि, देर रात घर में पुत्र उत्सव चल रहा था. आरोपी अपने पुत्रियों को खाना खिलाकर घर में चली गई. सुबह जब देर तक बच्चियां रूम से बाहर नहीं निकली तो उन्हें जगाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य गए, तो वह तीनों मरी पड़ी थी, उनके चेहरे काले पड़ गए थे. ऐसा लग रहा था कि खाना में कुछ मिलाकर खिला गया है. उसकी बहू घर पर नहीं थी. उसके मायके में फोन किया गया तो वह वहां भी नहीं थी, बाद में पता चला कि वह थाने में है. घर में 2 दरवाजा है, दूसरे दरवाजे से हत्या करने के बाद वह कब घर से बाहर चली गई किसी को जानकारी नहीं हुई.

"रात में खाना खिलाकर तीनों को घर में लेकर चली गई थी. दूसरी बहू को बच्चा हुआ था, तीन दिन का है, उसी को लेकर बैठे थे. कब क्या हुआ कुछ पता नहीं चला. सुबह जब बच्ची से चाय मांगने के लिए आवाज लगाई तो बच्ची बाहर नहीं आई, जाकर देखा तो तीनों मरी पड़ी थी. उसकी मांं मारकर कब दूसरे दरवाजे से निकल गई पता नहीं चला. घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था लेकिन सिर्फ बेटी होने के चलते तीनों को मौत के घाट उतार दिया. "- आरोपी महिला की सास

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवःवहीं, इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, एक मां ने अपने तीन मासूम पुत्रियों की हत्या की है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है.

"पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपनी बच्चियों की गला दबाकर हत्या की है. पुत्र नहीं होने से परेशान रहती थी. बहुत दुखद घटना है. ये हमारे समाज की एक सच्चाई है, बेटा नहीं होना एक महिला के लिए मुश्किल हो जाता है, लेकिन हम सभी को इसके लिए आगे आने होगा. तभी ये बुराई समाज से खत्म हो सकती है"-श्रीराज, एसडीपीओ, डुमरांव

Last Updated : Sep 2, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details