बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर : पीएम मातृत्व वंदना योजना की लाभार्थियों को दी जाएगी मातृ उपहार किट - सैनिटेशन किट

कोरोना संक्रमण को खतरे को देखते हुए आईसीडीएस ने लाभार्थियों और कर्मियों को किट देने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभुक महिलाओं को मातृ उपहार किट और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सैनिटेशन किट दिया जाएगा.

Pradhan Mantri Maternity Vandana Yojana
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

By

Published : Dec 5, 2020, 9:05 PM IST

बक्सर: कोरोना काल में भले ही आंगनबाड़ी केंद्र पर पठन-पाठन का कार्य स्थगित किया गया हो, लेकिन विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बन्द नहीं किया है. इस क्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरोग्य दिवस का आयोजन, गोद भराई आदि कार्यक्रम संचालन किए जा रहे हैं.

संक्रमण को खतरे को देखते हुए एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) विभाग ने लाभार्थियों व कर्मियों को किट देने का निर्णय लिया है. आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) अंतर्गत लाभुक महिलाओं को मातृ उपहार किट और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सैनिटेशन किट प्रदान किया जाएगा. इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने सभी सीडीपीओ व डीपीओ को निदेशित किया है. किट की सामग्री की खरीदारी जल्द करने को कहा गया है. जिलास्तरीय क्रय समिति के नियमानुसार किट की खरीदारी के संबंध में निर्णय लेने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

इस संबंध में आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरणी कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर जिला की 3600 लाभार्थियों को मातृ उपहार किट और 1529 सेविकाओं को सैनिटेशन किट प्रदान किया जाएगा. मातृ उपहार किट में मास्क, तौलिया, साबुन, बुकलेट, कैल्शियम व आयरन की दवाइयां रहेगी. यह किट सिर्फ उन्हें ही मिलेगी, जिनको तीसरी किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है.

प्रति मातृ उपहार किट के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है. सैनिटेशन किट में सैनिटाइजर, साबुन, हैंडवॉश आदि होगा. सैनिटेशन किट के लिए 300 रुपए निर्धारित किया गया है. किट व संबंधित सामग्री की खरीदारी जल्द की जाएगी. ताकि लाभार्थियों व सेविकाओं को समय पर किट प्रदान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details