बक्सर: जिले के सिमरी थाना अंतर्गत खरहांटाड गांव निवासी आईटीबीपी जवान दिनेश कुमार यादव का शव पैतृक गांव पहुंचा. 3 जून को हथियार की सफाई करते हुए अचानक गोली चल जाने से उनका निधन हो गया. जवान दिनेश कुमार यादव अरुणाचल प्रदेश के तेजु में तैनात थे. शुक्रवार की देर रात जैसे ही जवान का शव गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया. हालांकि देर रात की वजह से शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया.
दिवंगत ITBP जवान दिनेश का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - आइटीबीपी के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह
2001 में आइटीबीपी में तैनात हुए सोकन यादव के बेटे दिनेश यादव आईटीबीपी की 25वीं बटालियन में तैनात थे. हथियार की सफाई करते हुए उनका निधन हो गया.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शनिवार राजकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. बक्सर श्मशान घाट पर इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. भारत माता की जयघोष से गांव गुंजायमान बना रहा. सोकन यादव के बेटे दिनेश यादव साल 2001 में आइटीबीपी में तैनात हुए थे. मौजूदा वक्त में आईटीबीपी की 25वीं बटालियन में इनकी तैनाती थी. दिवंगत दिनेश अपने पीछे दो बेटे अंशु आनंद और शनि कुमार और एक बेटे निशा को छोड़ गए हैं.
हादसे की वजह बताने से इनकार
शव के साथ पहुंचे आइटीबीपी के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह हादसे की वजह बताने से कतराते नजर आए. उन्होंने कहा कि घटना की जांच विभागीय स्तर पर की जा रही है. दिवंगत जवान दिनेश को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. गांव ही नहीं आस पड़ोस के जनप्रतिनिधि भी सुबह ही गांव पहुंच गए और जवान को लोगों ने भावभिनी श्रद्धांजलि दी.