बक्सर: बिहार में लगातार जहरीली शराब ( Poisonous Liquor ) से हो रही मौत के बाद भी लोग शराब के सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े तेवर के बाद बक्सर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कर्रवाई की गई है. उत्तर प्रदेश से शराब का सेवन कर बक्सर के सीमा में प्रवेश करने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें -शराबबंदी के गुजरात मॉडल को लेकर बिहार में सियासी संग्राम
नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार के द्वारा अब तक के सबसे बड़ी कर्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ की गई है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो कई सफेद पोश शराबियों को छुड़ाने के लिए पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहे हैं. पुलिस सभी गिरफ्तार शराबियों को नगर थाना में बंद कर मेडिकल करा रही है.
शराबियों की संख्या को देखते हुए वरीय अधिकारियों के पहल पर मेडिकल की टीम नगर थाना में पहुंचकर शराब पीने की जांच कर रही है. नगर थाना के परिसर से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक शराबियों के परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को भी थाना पर तैनात किया गया है.
मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया कि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से यह कर्रवाई की गई है. सभी शराबियों का मेडिकल कराया जा रहा है. उसके बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में अब तक जहरीली शराब से 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि 16 नवंबर को समीक्षात्मक बैठक के बाद जिस अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी, उस पर सख्त कर्रवाई की जाएगी. जिसके बाद अब अधिकारियों की नींद टूट गई है.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड